Aashiqui Shayari

Aashiqui Shayari For Hindi Poetry Collection, Sad Poerty is Collection Amazing of sad poetry Aashiqui Shayari You can Also Share Your Words With Your freinds For The Best Poerty Love Is For Those Who Say Misery.

new aashiqui shayari

New Aashiqui Shayari

जो फाँस चुभ रही है दिलों में वो तू निकाल
जो पाँव में चुभी थी उसे हम निकाल आए

ये मेरा इश्क़ था या फिर दीवानगी की इंतेहा
कि तेरे ही करीब से गुज़र गए तेरे ही ख्याल में

मजबूरियों के नाम पर दामन चुरा गये
वो लोग जिनकी मोहब्बत में दावे हजार थे

किसे खोज रहे तुम इस गुमनाम सी रुह में
वो लफ़्जो में जीने वाला अब खामोशी में रहता है

तेरा मन और मेरा मन, जिस दिन सांझा हो जाएगा
तेरी धड़कन हीर हो जायेगी, मेरा दिल रांझा हो जाएगा

best aashiqui shayari

Best Aashiqui Shayari

ग़ज़ल भी मेरी है पेशकश भी मेरी है मगर
लफ्ज़ो में छुप के जो बैठी है वो बात तेरी है

. न आँखों से छलकते हैं, न कागज पर उतरते हैं
कुछ दर्द ऐसे भी होते हैं जो बस भीतर ही पलते हैं

नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से
मैंने आने न दिया उसको कभी तेरी याद से पहले

नज़र अंदाज़ करने की वज़ह क्या है बता भी दो
मैं वही हूँ जिसे तुम दुनिया से अलग बताती थी