FB Shayari Hindi Collection Most of the Boys & Girls are Searching For Sad dp images For Whatsapp Sharing To All Friends Forever Status You Can Also Express Your Feelings With These Profile Pics with your friends.
मेरा ही दिल मुझ से बग़ावत करता है
पागल है, जो जबरन मुझ पर हुकूमत करता है
तुम्हें मेरी फिक्र ही नहीं रहती है
जाने क्यूँ फिर भी ये तेरा ही जिक्र करता है
sharab ka bahana kar ke zaher do aaj mujhe
maut mushkil ho gaya hai aaj tere bigair jeena
कह दो हर वो बात जो जरुरी है कहना क्योंकि
कभी-कभी जिन्दगी भी बेवक्त पूरी हो जाती है
ये दिल जर्जर हो गया रूसवाई के खेलों में
तन्हा के तन्हा रहे गये हम वफाई के मेलों मे
suna hai tum bhi nilke ho wafa ki talash main
laut jao saheb ye to hai jo apno se bhi nahi milti
र चुके जख्मों को कुरेद कुरेद कर नोच रहा हूं
मैं आज फिर तन्हा बैठा तुमको ही सोच रहा हूं
rakhte hai talluk to nibhate hai umar bhar
hum se badla nahi jata yaar bhi aur piyaar bhi
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है
जलकर हसरत की राह पर चिराग
हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते है
teri hayaat ko lihon kis gajal ke naam se
tera huns jaan lewa hai teri saadigi bhi kamal ki hai
ए मेरे नादान दिल रोते नहीं कुछ अपने होके भी पास होते नहीं
ज़रा सी फासलों से उदासी कैसी दिल में बसने वाले कभी दूर होते नहीं
जिंदगी की बैंक मे जब प्यार का बैलेंस कम हो जाता है…
तब हसीं-खुशी और मुस्कान के चेक बाऊंस होने लगते है
gairon se kaha tumne gairon se suna tumne
kuch hum se kaha hota kuch humse sona hota
यूँ तो हर एक दिल में दर्द नया होता है
बस बयान करने का अंदाज़ जुदा होता है
कुछ लोग आँखों से दर्द को बहा लेते हैं
और किसी की हँसी में भी दर्द छुपा होता है
yakeen na aye to ek baar poch kar to dekho
jo has raha hai wo jakhmo se chur nikle ga
एक दिया है जो अंधेरों मैं जला रखा है
जीत ले जाए कोई मुझको नसीबों वाला
जिन्दगी ने मुझे दाव पे लगा रखा है
जाने कब आये कोई दिल मैं झाकने वाला
hazaron se bigadha tha tujhe apna banane main
qayamat tak yaad rahega kisi se dil lagaya tha
जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम
ek azeeb si kaifiyat hai uske bigair
roh bhi rahe hi aur raha bhi nahi jata
निगाहों से खीची है तस्वीर मैने
जरा अपनी तस्वीर आकर तो देखो
तुम्हीं को इन आँखो में तुमको दिखाऊँ
इन आँखो मे आँखे मिलाकर तो देखों
tere piyaar ko kabhi khel nahi samjha humne
warna jo bhi khel khelen hai kabhi haren nahi hai hum
मेरी हर ग़ज़ल ने जब जब तुम्हारे दिल ️को छुआ है
हाल क्या बताऊँ लफ़्ज़ों का कागज़ों को भी कुछ हुआ है
क़भी कोशिश तो करो आप हम से मिलने की
सुना हैं क़ायनात भी मिलाने में मदद करती हैं
jo daulate dard ko duniya se chupa ke rakhte hai
aankh main bund na ho to dil main samundar rakhte hai
होंठो ने तेरा ज़िक्र न किया पर मेरी आंखे तुझे पैग़ाम.देती है
हम दुनियाँ’ से तुझे छुपाएँ कैसे मेरी हर शायरी तेरा ही नाम लेती है
khayi thi kasam na bulenge unse kabhi
par jab wo samne aye to honto par salaam aa gya
अजीब सा जहर है तेरी यादों की कशिश में
किसी भी हालात में भी तन्हा होने नही देती