Aashiqui Shayari in Hindi

aashiqui shayari in hindi

प्रेम यक़ीन दिलाने का मोहताज नहीं होता
एक दिल धड़कता है तो दुजा समझता है

हम तो फूलों की तरह अपनी आदत से बेबस हैं
तोडने वाले को भी खुशबू की सजा देते हैं

जब जब में लेता हूँ साँस तू याद आती है
मेरी हर एक साँस मे तेरी खुश्बू बस जाती है
कैसे कहूँ तेरे बिना में ज़िंदा हूँ
क्यूंकी हर साँस से पहले तेरी खुसबु आती है

मिल जाता है दो पल का सुकूंन बंद आँखों की बंदगी में
वरना परेशां कौन नहीं अपनी-अपनी ज़िंदगी में

दुश्मनी में दोस्ती का थोड़ा सा सिलसिला रहने दिया
उसके सारे ख़त जलाए बस पता बाकी रहने दिया

Aashiqui Shayari