Latest Aashiqui Shayari

latest aashiqui shayari

मुमकिन हो तो मेरे दिल मे रह लो
इससे हसीन मेरे पास कोई घर नही

वो एक दिन जो मुक़र्रर था मुहब्बत के लिए
वो एक दिन तो तुझे सोचने में ही बीत गया

आज हम दोनो को है फुरस्त चलो इश्क करे
इश्क है दोनो की ही जरूरत चलो इश्क करे

हाँ है, तो मुस्कुरा दे ना है तो नज़र फेर ले
यूँ शरमा के आँखें झुकाने से उलझनें बढ़ रही हैं

काश मैं ऐसी गजल लिखूं तेरी याद में
तेरी शक्ल दिखाई दे हर अल्फाज में

Aashiqui Shayari