teri halat se lagta hai tera apna tha koi
itni saadgi se koi barbaad nahi karta
वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे
दूर से जब इतना याद करते है आपको
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे
न दिल में बसाकर भुलाया करते हैं
ना हँसकर रुलाया करते हैं
कभी महसूस कर के देख लेना
हम जैसे तोह दिल से रिश्ते निभाया करते है
परछाई आपकी हमारे दिल में है
यादे आपकी हमारी आँखों में है
कैसे भुलाये हम आपको
प्यार आपका हमारी साँसों में है