भुला के मुझको अगर तुम भी हो सलामत
तो भुला के तुझको संभलना मुझे भी आता है
नहीं है मेरी फितरत में ये आदत वरना
तेरी तरह बदलना मुझे भी आता है
tujh pe khul jaati hai meri roh ki tanhai bhi
meri aankhon mein kabhi jhank kar to dekha hota
दिल की किस्मत बदल न पाएगा बंधनो से निकल न पाएगा
तुझको दुनिया के साथ चलना है तु मेरे साथ चल न पाएगा
na rukhne diya tumne meri aankhon se bahte aansoowo ko
aye zalim dariya bhi sukh jaya karte hai badalte mausam ki tarah
दर्द कितना है बता नहीं सकते ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते
आँखों से समझ सको तो समझ लो आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते