Sorry Shayari, Sorry Messages For Friend, Sorry Quotes In Hindi, Sorry To Lover, Sorry Msg For Bf, Mafi Shayari In Hindi For Girlfriend.
दर्द किया होता है बतायेंगे एक रोज़
प्यार की गजल सुनायेंगे किसी रोज़
थी उनकी जिद की में जाऊ उनको मानाने
मुजको ये वेहम था वो बुलायेंगे किसी रोज़
ले चला जान मेरी रूठ के जाना तेरा
ऐसे आने से तो बहेतर था न आना तेरा
वो शख्स जिसे तूने छोड़ने की जल्दी की
तेरे मिज़ाज के सोंच में ढाल भी सकता था
वो जल्दबाजी में खफा हो के चल दिया वरना
नतीजे का कोई हल निकल भी सकता था
तमाम उम्र तेरा मुताज़िर रहा मोहसिन
ये और बात थी के वो रास्ता बदल भी सकता था
बस एक माफ़ी तौबा कभी जो इससे सताए तुम को
लो हाथ जुड़े लो कान पकडे अब और कैसे मनाये तुमको
तुम्हारे आते ही इस नगर से हमें तानाफत सी हो गई
में शरारत भी कैसे सह लो के छोड़ रही है हवाएँ भी तुमको
माफ़ी मांगने का ये मतलब नहीं होता के हम गलत और सही है
बलके असल मतलब ये है
के हम रिश्ता निभाने की सलायियत इस से जायदा है
आबाद रहेगी ये दुनिया हमारे बाद भी
हम नहीं होंगे तो कोई और हम सा होगा
कहा सुना जो भी हो माफ़ करना
कुछ वादे किये ना निभाए हों तो माफ़ करना
कुछ बातें जो हम दोनों के बिच हवी
उन में कुछ भला बुरा हुवा हो तो माफ़ करना
nahi hai hausla mujh mein tumhein khone ka par son lo
ye duniya mujh ko khu degi agar tum khu gaye mujhse
kisi ko maaf karke acche ban jao
magar dubara aitbaar karke bewakoof na bano
kardo maaf agar koi bhul huvi ho hum se
aise baat na karke saza na di jiye
ghar se mazboor ho gaye ye mumkin hai
wo kabhi door chala jaye ye mumkin hai
dil ke rishty mein nafrat bhi ho jati hai
yaar bhi dushman ban jaye ye mumkin hai
कर देना माफ़ हम को दिल से अगर तोडा हो कभी दिल
ज़िन्दगी किया भरोशा कल कफ़न में लिपटा मिले तुम को ये दोस्त तुम्हारा
इश्क की नगरी में माफ़ी नहीं किसी को भी
इश्क उमर नहीं देखता बस उजाड़ देता है
खता हो गई हो तो सजा भी सुना दो
दिल में इतना दर्द क्यू है वजह भी बता दो
देर हो गई याद करने में ज़रूर लेकिन
तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से निकाल दो