Two Line Shayari read daily dynamic feeds of hindi sms collections of category -shayari,pyar, status,jokes in hindi language and in hindi font only, Why only read when you can explore these heart touching beautiful shayaris and nice hindi quotes with SMS.
Ye bhi accha hua ki hum use paa na sake
Wo humara ho kar bicchadta to qayamat hoti
बहुत आसान है इश्क़ में हार के खुदखुशी कर लेना
कितना मुश्किल है यहा जीना ये हमसे भी पूछ लेना
याद रखना भी बहुत हिम्मत का काम है
क्योंकि किसी को भुला देना आजकल बहुत आम है
फिजूल हैं सारी दलीलें और गवाह दीवानों की वकालत में
सुकून का कानून ही नही होता इश्क की अदालत में
मुझे छोड़ दे मेरे हाल पर तेरा क्या भरोसा है चारा-गर
ये तेरी नवाज़िश-ए-मुख़्तसर मिरा दर्द और बढ़ा न दे
Agar kuch sikhna hi hai to khamoshi ko padhna sikh lo
Warna lafzo ke matlab to hazaro nikalte hai
जब करवट बदलते हुए तुम्हारी याद आती है
उस वक्त मोहब्बत हमे खूब तड़पाती है
Yeh DiL Hi Jaanta Hai Meri Pak Mohabbat Ka Aalam
Ki Mujhe Jeene Ke Liye Saanso Ki Nahi Teri Zarurat Hai
क्या हुआ,जो हम लिपट गए तुझसे
तुम्हें इज़ाज़त है बदला तुम भी ले लो
Jiske lafzon me hume humara aks milta hai
Bade nasibon se aisa koi ek shaqs milta hai…
किस हक़ से मांगू अपने हिस्से का वक्त तुमसे
क्यूंकि ना ये मेरा है और ना ही तुम मेरे हो
Tumhare samne hote hue bhi tumse door rahna
Isse badi majburi ki misaal aur kiya hogi
दब गई थी नींद कहीं करवटों के बीच
दर पर खड़े रहे कुछ ख्वाब रात भर
Nahi maloom sab mujhko akela kyu samajhte hain
Main tanha jab bhi dikhta hu,tumhare sath hota hu
एहसासों की नमी बेहद ज़रूरी है हर रिश्ते में
रेत भी सूखी हो तो हाथों से फिसल जाती है
हुश्न और इश्क में क्या गजब की यारी
एक परिंदा है तो दूसरा शिकारी
क्या हो जायेगा तेरे रोने या न रोने से ऐ दिल
जब उसे कोई फर्क ही नही पड़ता तेरे होने या न होने से
न देख कर ये चेहरा अब दिल खोलते हैं
कभी कभी कुछ शीशे भी झूठ बोलते हैं
हँस हँस के जवाँ दिल के हम क्यूँ न चुनें टुकड़े
हर शख़्स की क़िस्मत में इनआ’म नहीं होता
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गई
फ़िर से आज जीने की वज़ह मिल गई
लोग कह्ते है की बीना महेनत कुछ पा नहि सकते
ना जाने ये गम पाने के लिये कौन सी महेनत करली हमने
बस इतना सा अहेसान तू मुझ पे किया कर
मेरी आँखों में देखकर मेरा दर्द पहेचान लिया कर
कौन कहता है ,मुर्दे जिया नही करते
मैंने आशिकों की बस्ती में लाशों को चलते देखा है