Two Line Shayari read daily dynamic feeds of hindi sms collections of category -shayari,pyar, status,jokes in hindi language and in hindi font only, Why only read when you can explore these heart touching beautiful shayaris and nice hindi quotes with SMS.
किताब के सादे पन्ने सी शख्सियत मेरी
नजरंदाज कर देते है अक्सर पढने वाले
क्या अजीब सबूत माँगा है उसने मेरी मोहब्बत का
मुझे भूल जाओ तो मानू की तुम्हे मुझसे मोहब्बत है
अब तेरे ज़िक्र पे हम बात बदल देते हैं
कितनी मोहब्बत थी तेरे नाम से पहले पहले
काटकर गैरों की टाँगें ख़ुद लगा लेते हैं लोग
इस शहर में इस कदर भी कद बढ़ा लेते हैं लोग
गज़ब की धूप है शहर में फिर भी पता नहीं
लोगों के दिल यहाँ पिघलते क्यों नहीं
करवटें सिसकिया कशमकश और बेताबी
कुछ भी कहो मोहब्बत आग लगा देती है
एक मैं हूं के समझा नहीं खुद को आज तक
और लोग हैं, न जाने मुझे क्या-क्या समझ लेते हो
तुम जो थाम लेते हो ना मेरा यह हाथ ख्वाबो में
कुछ इसलिए नींद के शौक़ीन हो गए है हम
तुम समझ लेना बेवफा मुझको मै तुम्हे मगरूर मान लूँगा,
ये वजह अच्छी होगी एक दूसरे को भूल जाने के लिये
तेरी बात ख़ामोशी से मान लेना
यह भी अन्दाज़ है मेरी नाराज़गी का
कितनी शिद्दत से मैंने चाहा था उसको
कोई अपना दुश्मन भी होता तो निभाता उम्र भर
दर्द लेकर उफ़ भी ना करे ये दस्तूर है
चल ए ईश्क़ हमे तेरी ये शर्त भी मंजूर है
तेरे इंतज़ार में मेरा बिख़रना इश्क है
और तेरी मुलाक़ात पे निख़रना इश्क है
Manzilo se gumrah bhi kar dete hai kuch log
Har kisi se rasta puchna bhi accha nahi hota
जिस चीज़ पे तू हाथ रख दे वो चीज़ तेरी हो
और जिस से तू प्यार करे वो तक़दीर मेरी हो
एक भी दिन ना निभा सकेंगे वो मेरे किरदार
वो लोग जो मुझे मशवरे देते हज़ार