Whatsapp DP images, love pictures for whatsapp, sad pic for whatsapp, sad girl dp for whatsapp friendship images for whatsapp dp, latest dp lovely dp for whatsapp new images for whatsapp dp.
कोई छुपाता है, कोई बताता है
कोई रुलाता है, तो कोई हंसाता है
प्यार तो हर किसी को ही किसी न किसी से हो जाता है
फर्क तो इतना है कि कोई अजमाता है और कोई निभाता है
उसकी याद की वाद-ए-सवा में जाने कैसा होता होगा
मेरे बाल है बिखरे बिखरे और बिखर जाते होगे
कितना दर्द है दिल में दिखाया नहीं जाता
गंभीर है किस्सा सुनाया नहीं जाता
एक बार जी भर के देख लो इस चहेरे को
क्योंकि बार-बार कफ़न उठाया नहीं जाता
कलम उठाई है लफ्ज नही मिलता
जिसे ढूँढ रहा हूँ वो शक्स नही मिलता
फिरते हो तुम जमाने की तलाश में
बस हमारे लिए तुम्हें वक्त नही मिलता
हिम्मत इतनी थी की समंदर भी पार कर सकते थे
मजबूर इतने हुए कि दो बूँद आँसुओ ने डुबो दिया
वक़्त नूर को बेनूर कर देता है
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है
कौन चाहता है अपनों से दूर रहना
पर वक़्त सबको मजबूर कर देता है
जो कभी किया ना असर शराब ने
वो तेरी आँखों वे कर दिया
सजा़ देना तो मेरी मुठ्ठी मे थी
मुझे हि कैद तेरी सलाखों ने कर दिया
न पूछो हालत मेरी रूसवाई के बाद
मंजिल खो गयी है मेरी जुदाई के बाद
नजर को घेरती है हरपल घटा यादों की
गुमनाम हो गया हूँ गम-ए-तन्हाई के बाद